टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट में कहा, “भारत ने प्रतिष्ठित ECOSOC के निकाय में सीट जीत ली है! भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वुमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है. यह स्त्री-पुरुष समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम सदस्यों देशों का समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं.”
बता दे की इस सीट को पाने के लिए भारत, चीन और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला था. भारत को 54 में से अधिकतर सदस्यों देशो का वोट मिला, जबकि चीन को सिर्फ 3 सदस्यों देशो का ही समर्थन हासिल हो सका.