सोने का रेट एक बार फिर से तेजी पकड़ रहा है। MCX पर सोने का फरवरी वायदा सोमवार को 49 हजार रुपये के नीचे 48939 पर बंद हुआ था, लेकिन आज ओपनिंग 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई है. फिलहाल गोल्ड में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.