बढ़ सकते हैं एलपीजी के दाम: आम जरूरत की सबसे महत्वपूर्ण चीज रसोई गैस के दाम में 1 फरवरी से बदलाव हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि 1 फरवरी से इसकी कीमत बढ़ सकती हैं. दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के नए दाम जारी होते हैं. इस बार सरकार ने इसके संकेत दिए थे कि रसोई गैस के दाम में इजाफा हो सकता है. हालांकि 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार बढ़ोत्तरी नहीं भी कर सकती है.