15 दिन पहले कोरोना का टीका लगवाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को हुआ कोरोना, नहीं हुआ टीके का कोई असर
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है. लेकिन हैरानी कि बात ये है कि कि 15 दिन पहले ही अनिल विज ने कोरोना का टीका खुद को टीका लगवाया था. बावजूद इसके वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बताया जा रहा है कि पहला टीका लगने के बाद अनिल विज को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाने वाली थी. डॉक्टर उनके शरीर में एंटी बॉडीज बनने का अध्ययन करने वाले थे, लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीके पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
A research scientist works inside a laboratory of India’s Serum Institute, the world’s largest maker of vaccines, which is working on vaccines against the coronavirus disease (COVID-19) in Pune, India, May 18, 2020. Picture taken May 18, 2020. REUTERS/Euan Rocha – RC2RTG9K5C22
ऐसे में हैरान करने वाली बात ये है कि क्या covaxin टीके का कोरोना पर कोई असर आखिर क्यु नहीं दिखा.