1. SBI 2 से 5 लाख रुपए का IMPS ट्रांजेक्शन करने पर अब 20 रुपए के साथ GST भी लेगा।
2. PNB EMI या किसी दूसरे ट्रांजेक्शन में पर्याप्त बैलेंस न होने की वजह से पेमेंट फेल होने पर 250 रुपए चार्ज लेगा।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा।