जारी आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में 8 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, केवल वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को ही होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालय, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति होगी। वहीं, कामरूप-महानगर जिले में आठवीं कक्षा तक और अन्य सभी जिलों में कक्षा पांच तक के सभी स्कूल 8 जनवरी से बंद रहेंगे। 30 जनवरी तक किसी भी शारीरिक कक्षाओं की अनुमति नहीं होगी ।