लगातार गिरावट होने के बाद अब अचानक से सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे बेहतर संकेतों के बल पर सोने-चांदी में मजबूती देखी गई है. जिसके कारण सर्राफा बाजार में सोना 45 रुपये की तेजी के साथ 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. चांदी भी 407 रुपये की तेजी के साथ 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 58,973 रुपये प्रति किलो ग्राम था.