इस इंटरव्यू में रिया ने बताया कि “ सुशांत ने सबको बताया कि उन्हें हवाई यात्रा करने में डर लगता है और उसके लिए वो एक दवाई लेते हैं जिसका नाम है
मोडाफ़िनिल. उनके पास वो दवाई हमेशा रहती थी और फ़्लाइट पर जाने से पहले उन्होंने ख़ुद ही वो दवाई ले ली.”
पूरी ट्रिप में उन्होंने होटल के लिए पैसे दिये, वो ये करना चाहता था. बल्कि मुझे ये समस्या थी कि वो कितना ज़्यादा ख़र्च कर रहा है. मुझे लगा कि बहुत ज़्यादा लंबा ट्रिप है, बहुत ज़्यादा पैसे ख़र्च हो रहे हैं. लेकिन, वो ऐसे ही जीता था, इसी तरह दिल खोलकर ख़र्च करता था.