भारत-चीन सीमा पर तकरार भले ही चरम पर हो पर केन्द्र सरकार के दावों के ठीक उलट भारत मे कारोबार कर रही चाइनीज कम्पनी नेपालियो को प्रमाण पत्र देकर रोजगार हेतु भारत बुलाने मे लगी है।
नेपाल से बड़ी संख्या मे भारत में प्रवेश कर रहे नेपाली कामगारो को चीन की प्राइवेट कम्पनी जो झेंग झुआंग झांगमैव इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से दिल्ली में कारोबार करती है, कम्पनी ने एक कान्ट्रेक्ट लेटर देकर सैकड़ो नेपालियो को रोजगार हेतु भारत आमंत्रित किया है।