दरअसल, 48 साल के लादुन मुर्मू का नाम एमएस स्टील के डायरेक्टर के रूप में दर्ज था। लादुन पर 5.58 करोड़ के लेन-देन में 3.5 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप था। मामले की जांच करने पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि किसी ने उनका पेनकार्ड और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया था।