0 दिन पहले ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को मात देकर राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। लेकिन इन सबके बीच जो बाइडन का इंडिया कनेक्शन सामने आया है। भारत के नागपुर शहर में उनका परिवार और रिश्तेदार रहते हैं।
दरअसल, नागपुर में रहने वाले एक परिवार ने दावा किया है कि वह अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन के दूर के रिश्तेदार हैं। उनका कहना है कि वह भी बाइडन हैं और दोनों के पूर्वज एक ही हैं। परिवार का कहना है कि वे 1873 से यहां रह रहे हैं। वहीं साल 2013 में जब बाइडेन अमेरिकी उपराष्ट्रपति थे तो वह भारत दौरे पर आए थे।