अप्रैल में जहां देश भर में सिर्फ 16 नौकरियां थीं, मई में ये बढ़कर 134 पर पहुंच गईं। हालांकि इसके बाद इनमें रफ्तार देखी जा रही है। जून में 24,329, जुलाई में 49,542, और अगस्त में 1.03 लाख नौकरियों के मौके उपलब्ध हो गए हैं। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि अतिथि कितनी अच्छी है और कितनी खराब।