कोरोना को लेकर हुई नई शोध कहती है कि ये वायरस नर्वस सिस्टम को अटैक करता है । वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि कोरोना के चलते मरीज को इंससफलाइटिस हो सकता है, यानी हमारी याद्दाश्त भी हमेशा के लिए जा सकती है ।
कोरोना वैसे तो सांस की बीमारी मानी जा रही थी, लेकिन नए शोध में पता चला है कि यह हमारे दिमाग में भी मुश्किल पैदा कर सकती है ।