लेकिन तेजी से केस आने के बाद स्कूल खोलने पर रोक लगा दी है. लेकिन केंद्र सरकार ने 11वी 12वीं के छात्रों को अपनी मर्जी से 21 सितंबर से स्कूल जानें की इजाजत दे दी है
इस बीच स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम राज्य में स्कूल खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं बस हमें केंद्र सरकार की इजाजत और गाइडलाइन का इंतजार है.
उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली हैं और अगर केंद्र सरकार की तरफ से इजाजत मिलती है तो हम कल से ही स्कूल खोल देंगे. बंद के दौरान ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को लेकर उन्होंने कहा कि हमने राज्य में ऑनलाइन पढ़ाई की सभी व्यवस्थाएं की हैं लेकिन इस तरह से पढ़ाई ऑफलाइन के मुकाबले कम कारगर रही है.