लद्दाख के बाद अब चीनी सेना तिब्बत को भी हत्याना चाहती है, भारत के लिए भी हो सकती है परेशानी
लद्दाख में टकराव के बीच ही चीन ने अब चुंबी वैली में सक्रियता बढ़ा दी है। यह जगह सिक्किम और भूटान को अलग करती है। चुंबी वैली, तिब्बत में आती है और यहां पर चीनी सेना की मौजूदगी की खबर परेशान करने वाली है।
चुंबी वैली में पीएलए के कई कैंप्स नजर आए हैं। साथ ही पूर्वी लद्दाख के रोडोक इलाके में भी चीनी सैनिकों के दो नए कैंप्स तैयार किए गए हैं। इन दोनों कैंप्स को पीएलए ने काम्प्लेक्स 1 और 2 नाम दिया है। इस हिसाब से देखा जाएं तो चीन धीरे धीरे भारत को अपने अंडर करने का पूरा प्लान बना चुका है लेकिन भारत को कम समझने की बड़ी गलती भी कर रहा है।
अगर भारत को खतरे का अंदेशा हुए तो pm मोदी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा हैं की हम भी जवाबी कार्रवाई करने से बिल्कुल नहीं कतराएंगे।