इतना ही नहीं धनीराम के पास कई साइकिलों के एडवांस ऑर्डर भी हैं, कुछ और आर्डर तो विदेशों से भी आ रहे हैं, जिनकी एडवांस पेमेंट भी उनको मिल चुकी है, अब वो इन ऑर्डर्स को पूरा करने की तैयारी में वह लगे हुए हैं। बता दे धनीराम द्वारा बनाई इस साइकिल को एक निजी कंपनी 15 हजार रुपए में बेच रहे है। धनीराम के मुताबिक ये साइकिल कम से कम 10 साल तक चलेगी, और साइकिल 100% इको फ्रेंडली है.