साथ ही, दावा किया कि 10 मार्च के बाद समाजवादी गठबंधन की सरकार बन रही है। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर मौर्य ने कहा, ”उन्होंने कहा कि योगी कहता है कि गर्मी उतार देंगे, अरे योगी महाराज तुम क्या गर्मी उतारोगे जब 10 मार्च को रिजल्ट आएगा तो योगी महाराज तुम्हारी गर्मी उतर जाएगी।”