मंत्रालय ने आगे कहा उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा के लिए नुकसानदायक है। सरकार ने जिन 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है, उनमें APUS लॉन्चर प्रो थीम, शाओमी की शेयर सेव, बायडु, कैमकार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वीचैट, साइबर हंटर, आदि ऐप्स भी शामिल हैं।