मिलेगी सिर्फ 2 रूपये किलो चीनी, जाने कबसे मिलने लगेगी ये सुविधा
सरकार गरीबों को पेट भर भोजन उपलब्ध कराने के बाद उनकी चाय भी मीठी करने जा रही है। राशन कार्ड धारकों को फिर से कोटे की दुकान से चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। सितंबर में सर्कार लोगो के लिए चीनी उपलब्ध करा देगाी ।
फिलहाल एक राशन कार्ड पर एक किलो ही चीनी दी जाएगी। आदेश के बाद तीन माह के लिए चीनी स्टॉक करने के लिए जिला स्तर पर गोदाम की व्यवस्था की जा रही हैं