जानकार बताते हैं कि यहां पर सड़क बनना बेहद ही मुश्किल था लेकिन बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के समझदार इंजीनियरस और मेहनती मजदूरो ने इसे मुमकिन कर दिखाया।
पहले हेलीकॉप्टर से भारी रॉक कटिंग मशीनें और अन्य उपरकरणों को ऊपर दर्रे में पहुंचाया गया। ये रोड दुनिया की इकलौती सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क है जिसका निर्माण ऊपर से नीचे की तरफ किया गया है। अमूमन पहाड़ों पर सड़क का निर्माण नीचे से ऊपर की ओर किया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता हैं कि पांडव यहां से स्वर्ग की ओर गए थे।