वही मेजर जनरल, इंद्रजीत सिंह बोरा ने बताया कि नेपाल ऐसी हरकत बस चीन की सह पर कर रहा है। असल में प्रधानमंत्री ओली अपनी सत्ता बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बंकर निर्माण बस दबाव की नीति है। चीन यह दिखाना चाहता है कि वह भारत को गुलाम कश्मीर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के बहाने घेर रहा है।