इसके साथ ही डीआरडीओ ऐसे हथियार भी बनाने जा रहा है जो माइक्रोवेव किरणें छोड़कर दुश्मन के इलेक्ट्रॉनिक रेडियो सिस्टम, संचार सिस्टम आदि को नष्ट कर देंगे। ऐसी स्थिति में दुश्मन बहुत कमजोर हो जाता है। जिसके चलते उसपर हमला करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाता है।
इन घातक हथियारों को बनाने के लिए भारत सरकार ने एक राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम बनाया है। इसमें अलग-अलग तरह के डायरेक्ट एनर्जी वेपन हथियार होंगे। इन हथियारों की क्षमता 1000 किलोवॉट की होगी। ये हथियार देश पर दुश्मन की तरफ से आने वाली किसी भी मिसाइल या फाइटर जेट या ड्रोन को आसमान में नष्ट कर देंगे। वो भी बिना आवाज किये. ऐसे में इस प्रोजेक्ट को ‘काली’ बीम नाम दिया गया है।