भारत ने लिपुलेख में 17 हजार फीट पर बेहतरीन सड़क बनाई थी। जिसे नेपाल को भी इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था, रोड कंस्ट्रक्शन के वक्त नेपाल ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। लेकिन, इसके बाद भारत और नेपाल के बीच इसी मुद्दे पर बयानबाजी और तनाव शुरू हो गया।
सिर्फ नेपाल ही नहीं, यहां चीन की 150 लाइट कम्बाइंड आर्म्स ब्रिगेड भी तैनात है। पिछले महीने इन्हें यहां भेजा गया था। बता दे की यहाँ चीन की सेना लिए नेपाल ही खाने और सोने का इंतजाम करता है.