फरवरी महीने में आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। देश की बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की है। एचयूएल के होम और पर्सनल केयर कैटेगरी में कीमतें 1-9 फीसदी तक बढ़ गई हैं। फरवरी में यह दूसरी बढ़ोतरी है।