कई बार लोगों को अपने शौक महंगे पड़ जाते हैं और उनकी कीमत उन्हें जान तक गँवा कर देनी पड़ती है. ऐसी ही एक ऐसी खबर ताइवान से सामने आई है जहाँ तीन साल की एक लड़की पतंग के साथ हवा में उड़ गई जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया. जरा आप भी इस वीडियो को देखे, केसे ये लड़की हवा में उड़ रही है।