इस नई मुसीबत के बारे में अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, 14 सितंबर को एक एस्टेरोइड धरती के पास से गुजरा था। लेकिन अब 22 सितंबर को भी एक एस्टेरोइड धरती के पास से गुजरने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
ऐसे में अब सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि ये एस्टेरोइड विशालकाय है। इस एस्टेरोइड का आकार लंदन के ब्रिज के बराबर विशालकाय है।