वहीं, राजेश भूषण ने ये भी कहा कि पूरे देश के टीकाकरण की बात सरकार ने कभी नहीं कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद icmr के डायरेक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि मैं यह साफ करना चाहता हूं, कि सरकार ने कभी नहीं कहा है कि पूरे देश का टीकाकरण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है. अगर हम जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन देने में सफल होते हैं और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सफल होते हैं तो पूरी आबादी के टीकाकरण की जरूरत ही नहीं होगी.