सीएसएसई के अनुसार, 6,833,931 मामलों और 199,815 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में सबसे ऊपर बना हुआ है। भारत कोरोना मामलों में 5,487,580 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत के बाद ब्राजील तीसरे नंबर पर और रोज चौथे नंबर पर आता है।