लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 24 फरवरी को होने वाले टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम सोमवार शाम को पहुंच गई। श्रीलंका की टीम के 22 खिलाड़ी मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचेंगे। भारत और श्रीलंका की टीमें दो दिन इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। टीमों को सुबह और भोजन अवकाश के बाद और चाय के बाद का समय बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए मिजाज समझने का समय मिल सकेगा।