अगर आपने भी रेलवे की रिजर्वेशन कराई है और प्लान कैंसिल हो गया है तो टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। नए नियम के अनुसार आप बिना टिकट कैंसिल किए भी यात्रा के डेट को आगे या पीछे की तारीख में चेंज कर सकते हैं। इसके लिए ट्रेन के छूटने से 24 घंटा पहले बोर्डिंग स्टेशन के मैनेजर को एप्लीकेशन या कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर जानकारी देनी होगी। वहीं, अब से स्टेशन में बदलाव करने का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा.