लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने भी साबुन और डिटर्जेंट की कीमतें बढ़ाकर उपभोक्ताओं का झटका दिया है. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनीने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. इससे एचयूएल (HUL) के व्हील, रिन, सर्फ एक्सेल और लाइफबॉय रेंज के प्रोडक्ट (Product) महंगे हो गए हैं.