इसी बीच देश के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ चेयरमैन जनरल मार्क माइली ने दो टूक कहा है कि सेना किसी राजा-रानी या तानाशाह की नहीं, देश के संविधान की कसम खाती है. दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में पेंटागन में ताबड़तोड़ बदलाव करते हुए रक्षामंक्षी मार्क एस्पर को हटाया और फिर अपने तीन वफादारों को अहम पदों पर नियुक्त कर दिया।