चीन के साथ जारी विवाद के समय रूस खुलकर भारत के समर्थन में आया है, जिसके कारण चीनी सोशल मीडिया में रूस के खिलाफ बातें लिखी जा रही हैं। ऐसे समय में चीन के सरकारी अखबार Global Times के मुख्य संपादक “हु शीजीन” ने रूस-चीन की दोस्ती पर एक लेख लिखा है, जिसमें इशारों ही इशारों में उन्होंने रूस को धमकी जारी की है।