वहीं बताया जा रहा है कि लाओस से बड़ी संख्या में टिड्डी घुसे हैं जो जंगलों और खेतों में फैल गए हैं।
इससे चीन में कृषि उत्पादन पर बड़ा संकट पैदा हो सकता है। वहीं चीन में पहले ही सूखा और देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा-बाढ़ के कारण कृषि पर असर पड़ा है।
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि चीन में कृषि उत्पादन में कमी आने के बाद चीन सरकार चिंतित है और उसे लगा रहा है कि देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादों का आयात करना पड़ेगा। असल में पिछले दिनों भारत में चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम सके दौरान परेशान चीन मन्नतें कर रहा था कि टिड्डी दल कृषि को नुकसान पहुंचाए और उसके खिलाफ ट्रेड वॉर ना कर सके।
वही अब चीन के राष्ट्रपति ने खुद आकर कहा है की लोग एक टाइम का खाना कम खाए और हो सके तो ना ही खाए. वही भारत के खिलाफ चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि टिड्डी दल के हमले के बाद भारत चीन से युद नहीं कर पाएगा। उसका कहना था कि इसके कारण भारत के सैनिक भूखे मर जायेगे।