दलित, पिछड़ों और गरीबों को आगे बढ़ाने की सरकार की कोशिशें लगातार जारी है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने अब दलितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रत्येक जिलों में कम से कम एक हॉस्टल बनाने का फैसला लिया है। हालांकि जिन जिले में इनकी आबादी ज्यादा होगी, वहां एक से ज्यादा हॉस्टलो के निर्माण की भी मंजूरी दी जाएगी।