तुरंत आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए और तब ध्यान से देखने पर मालूम चला की सांप सिलिंडर की पैंदी में घुसकर फंस गया था और निकल नहीं पा रहा था। घायल होने की वजह से सांप ने फुफकारना शुरू कर दिया।
लोगों का मानना है की ग्रामीण इलाका होने की वजह से एक तो सांप यहाँ काफी है और जिस जगह से सिलिंडर सप्लाई किया जाता है वहां कच्ची और खुली जमीन है। वहीँ पर ये सांप इस सिलिंडर के नीचे घुसा होगा। गर्मी होने की वजह से सांप ठंडी जगह की तलाश में रहते है इसी के चलते वो सिलिंडर के नीचे घुसा होगा पर इस घटना में अच्छी बात ये रही की किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा और परिवार सुरक्षित है।