कोरोना से बचने के लिए कौन सा मास्क है सबसे कामयाब ? जरूर जानीए
कईं बार ऐसा हुआ है कि लोग मास्क तो ले लेते हैं लेकिन मास्क में पूरी तरह हवा आती-जाती रहती है । ऐसे मास्क पहनने का कोई फायदा नहीं होता। तो ऐसे में कौन सा मांस प्ले जो आपको कोरोना से बचाए रखेगा। ऐसा मास्क लें, जिसकी रेटिंग N95 हो ।
3M N95 particulate filtering face mask are seen at a store in East Palo Alto, California, United States on January 26, 2020. There are now 8,235 confirmed cases of coronavirus, with 171 death and 143 recovered. (Photo by Yichuan Cao/NurPhoto via Getty Images)
मास्क लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की मास्क आपके साइज़ का हो यानी इस बात को समझ लें कि यह आपको सही से फिट हो जाए । एन-95 मास्क संक्रमण से बचने के लिए सबसे सुरक्षित मास्क माना जाता है। लेकिन ध्यान रहे इस एंड 95 मास्क में किसी तरह का होल नहीं होना चाहिए।
दिखावट के लिए मास्क के अंदर होल लगा दिया जाता है जिससे मास्क के अंदर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आता उल्टा यह आपको संक्रमण के खतरे में डालती है। बिना हॉल वाले n95 मस्क संक्रमण को शरीर में जाने से रोकता है। इस मास्क का मूल्य 1000 रुपये से शुरु होकर 1500 रुपये है । डॉक्टर भी आमतौर पर इसी मास्क का प्रयोग करते हैं।