वह चाय-पानी देने पर चौंक पड़ते हैं। अक्सर नहाकर कपड़े पहनना भी भूल जाते हैं। इसी तरह लाजपत नगर के बैंक अफसर कोरोना संक्रमण में 16 दिन भर्ती रहे। निगेटिव हुए पर तेज सिरदर्द से परेशान थे। दोबारा चार दिन भर्ती रहे। 15 दिन बाद जब बैंक पहुंचे तो कंप्यूटर से लेकर लॉक तक सारे पासवर्ड भूल चुके थे। सब दोबारा रिसेट किए गए। जब इन मामलों की पड़ताल की गई तो डॉक्टरों ने इसे ब्रेन फौग का नाम दिया।