कोरोना को हराने में दुनिया मे सबसे आगे निकला भारत स्वस्थ मरीजों के मामले में पहले पायदान पर पहुंचा
दुनिया में कोरोना से स्वस्थ हो चुके लोगों के मामले में सोमवार को भारत पहले पायदान पर पहुंच गया। एक यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 37 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग महामारी से उबर चुके हैं। भारत ने इस मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ा है।
West Bengal, Apr 16 (ANI): Artist draws graffiti on the road as an awareness campaign to fight against the Coronavirus, at Dankuni near Kolkata on Thursday. (ANI Photo)
दुनिया में महामारी से स्वस्थ हो चुके मरीजों की तादाद 1.9 करोड़ के करीब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में स्वस्थ मरीजों की दर भी 78 फीसदी पर पहुंच गया है। जो एक रिकार्ड तोड़ने वाले बात हैं… इसके लिए उन्होंने भारत को बढाई भी दी….