वैज्ञानिकों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद बढ़ी व्यावसायिक गतिविधियों और मौसम में बदलाव के चलते आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हाल के दिनों में, खासकर जून, जुलाई और अगस्त में बारिश के चलते, साफ हवा और नीला आसमान देखने को मिला, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिन बदलाव वाले होंगे।