उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल आज से भौतिक रूप से खुलेंगे जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा 9 और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे.
तमिलनाडु सरकार ने स्कूल और कॉलेज 1 फरवरी को फिर से खोलने का फैसला लिया है. राज्य में कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के आदेश दिए हैं.
बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए 6 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं बिहार में भी 6 फरवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद रहेंगे. राजधानी दिल्ली में फरवरी के दूसरे हफ्ते से रियायत के आसार नजर आ रहे है.