आईपीएल के डिजिटल कार्यक्रम प्रसारक मंच डिज्नी हॉटस्टार ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच उसके केवल वे ग्राहक ही देख सकेंगे, जिन्होंने उसकी साल भर की मेमबरशिप ली हुई होगी। यानी जो लोग पूरे साल भर का सबस्क्रिप्शन लेंगे या फिर पहले से उनके पास साल भर का प्लान होगा वही लोग मैच का लाइव प्रसारण देख पाएंगे।