आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शादी के लिए इस अजीब सी शर्त रख दी है। इस लड़की का कहना हैं कि मैं सिर्फ उसी लड़के शादी करुँगी जो बेहद हिम्मत वाला और बलवान होगा. लेकिन आज तक कोई भी लड़का इस लड़की की शर्त पर खरा नही उतर पाया हैं. इसकी वजह ये हैं कि इस लड़की का भाई, इस लड़की का भाई दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह और खूखार आदमी हैं.