भारत में लगातार बढ़ते इंटरनेट यूजर्स और ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते रुझान को देखते हुए भारतीय ई-कॉमर्स रिटेल कारोबार में अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस को टक्कर देने के लिए टाटा समूह अपना एक सुपर एप लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है। टाटा की योजना सुपर एप के माध्यम से एक ही प्लेटफॉर्म पर खरीदारों को घर के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक्स, फैशन और फाइनेंशियल उत्पाद उपलब्ध कराने की है।
कंपनी ने बताया कि इस सुपर एप पर कंपनी की शॉपिंग एप टाटा क्लिक से लेकर ग्रॉसरी स्टोर स्टार और ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म क्रोमा जैसे विभिन्न मंच एकसाथ मौजूद होंगे।