कि अमेरिका के दो जासूसी विमान चीन को उसकी अपनी औकात दिखाने के लिए चीनी सीमा के भीतर प्रवेश कर गए और चीन की आर्मी मुंह देखतें ही रह गईं।
सके बाद चीन ने अमेरिका को इस हरकत के लिए धमकी देतें हुए कहा कि अगर अमेरिका फिर से इस तरह का हरकत करनें का प्रयास करता हैं तो अमेरिका के ऊपर कुछ भी किया जा सकता हैं। चीन के इस धमकी का अमेरिका ने भी मुंहतोड़ जबाव दिया।