अभी तक लोगों में सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही बना हुआ है कि क्या करो ना हवा से फैलता है या नहीं? अब सीएसआईआर (CSIR) कोरोना के हवा में फैलने के दावे की जांच करेगा. इसके लिए हैदराबाद और चंडीगढ़ के संस्थानों से सैंपल लिया जाएगा.
इसकी रिपोर्ट 15 दिन में आएगी. सीएसआईआर ये पता लगाएगा कि कोरोना संक्रमण हवा में कितनी देर तक रहता है. सैकड़ों वैज्ञानिकों का दावा है कि हवा में कोरोना के छोटे कण मौजूद रहते हैं, जो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
वहीं सीएसआईआर कोरोना हवा में फैलता है या नहीं इस दावे की सच्चाई जानने के लिए जांच में जुट गया है. भारत सरकार अस्पतालों की हवा की जांच करेगी और ये रिपोर्ट 15 दिनों में आएगी।