हालांकि ये अभी शोध की प्रारंभिक स्थिति में पता चला है, लेकिन पहले से भी इस तरह की बातें उठती रही हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि लैब में विकसित किये ब्रेन में, कोरोना वायरस न्यूरॉन्स को संक्रमित करने में सक्षम है। यानी के कोरोना न्यूरोंस और दिमाग के सेल पर असर जरूर करता है।