इस देश में वैक्सीन नहीं लगवाया तो विदेश यात्रा पर लगेगी रोक, 10 जनवरी से लागू होगा नया नियम -
संयुक्त अरब अमीरात यानि (UAE) ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अपने नागरिकों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। जिसमे 10 जनवरी से वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पूरी तरह से वैक्सीन लगवाए हुए नागरिकों को यात्रा करने के योग्य होने के लिए बूस्टर शॉट की भी आवश्यकता होगी। ऐसे में लोगों को वैक्सीन की दो डोज लेने के बावजूद तीसरा डोज (बूस्टर) भी लेना जरूरी होगा।