. इसके अलावा एक तहखाने का भी खुलासा हुआ है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भले ही अरबों रुपए, किलो में सोना-चांदी बरामद हुआ हो, लेकिन पड़ोसियों और उन्हें जानने वालों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी साधारण सी लाइफस्टाइल वाले पीयूष के घर से ‘खजाना’ बरामद हुआ है।
लोग बताते हैं कि पीयूष जैन बेहद साधारण तरीके से रहते थे। कई बार शादियों, बर्थडे पार्टी या किसी अन्य बड़े समारोहों में भी वह हवाई चप्पल और कुर्ता-पैजामा पहनकर पहुंच जाते थे।